रोटियां बच जाएं तो फेंकें नहीं बनाएं ये दो मजेदार रेसिपी

रोटी के करारे चिप्स 

रोटी के चिप्स बनाना बेहद आसान हैं, इसमें ज्यादा कोई सामग्री भी नहीं लगेगी, बस तेल, नमक लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला

रोटी के करारे चिप्स 

बची रोटी के चिप्स बनाने के लिए रोटी को स्क्वायर शेप में काट लें उसपर नमक, मिर्च छिड़ककर एयर फ्रायर में डालें

रोटी के करारे चिप्स 

कुरकुरा होन के बाद एयर फ्रायर से निकाल लें और ऊपर से चाट मसाला डालकर लुत्फ उठायें

रोटी का सैंडविच

1/2 टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, दही, स्वीट कॉर्न, नमक, ऑरिगेनो, पिज्जा सॉस, हरी चटनी, चीज, काली मिर्च, बटर 

रोटी का सैंडविच

सारी सब्जियों को काटकर दही में मिलाएं उसमें नमक, ऑरिगेनो, काली मिर्च एड करें, इसमें चीज को भी ग्राइंड करके मिला दें 

रोटी का सैंडविच

रोटी को मनचाहे आकार में काटकर सैंडविच मेकर में तेल या बटर लगाकर उसपर रखें, रोटी पर सॉस लगाएं, दही वाला मिक्स्चर रखें  

रोटी का सैंडविच

अब दूसरी रोटी पर चटनी लगाकर कवर कर दें और कुछ देर सेंक लें, बाकी रोटियों से भी ऐसे सैंडविच तैयार कर लें