green apple beside clear drinking glass with milk

पुदीने के फ्लेवर के साथ ऐसे बनाएं आम की मजेदार लस्सी

पुदीने के फ्लेवर के साथ ऐसे बनाएं आम की मजेदार लस्सी

Logo_96X96_transparent (1)
a plastic cup filled with ice on top of a table
Logo_96X96_transparent (1)

मैंगो लवर्स इस लस्सी के हो जाएंगे फैन, बार-बार करेंगे बनाने की डिमांड  

clear drinking glasses on table
Logo_96X96_transparent (1)

सामग्री

दही, पुदीने की पत्तियां, दूध, आम, इलायची, संतरे का रस और आइस क्यूब्स

sliced riped mango fruits and mango drink

स्टेप-1

सबसे पहले आम और पुदीने की पत्तियां धोकर सुखा लें फिर आम को काटकर उसका पल्प निकाल लें

sliced cucumber beside clear drinking glass with yellow liquid

स्टेप-2 

ब्लेन्डर जार में कटे आम, दही, दूध, इलायची, संतरे का रस, शहद, आइस क्यूब्स डालकर अच्छे से ब्लेन्ड कर लें 

a woman in a straw hat sitting in a boat

स्टेप-3 

पूरा मिश्रण चिकना हो जाने तक करें ब्लेंड, अब अपने फेवरेट ग्लास में निकालें

a glass filled with a smoothie next to a mango

लीजिए आपकी मजेदार लस्सी मिनटों में तैयार है, पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें

person pouring water on clear drinking glass

अगर आपको मीठा ज्यादा पसंद है तो ब्लेंड करते समय जार में शहद एड कर लें

bruna-branco-t8hTmte4O_g-unsplash (2)