image - 2023-08-29T180559.521

घी निकालने के लिए घंटों मलाई मथने का झंझट खत्म, 10 मिनट में कूकर से ऐसे तैयार करें घी

By Neha Ranjan

Aug 29, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
image - 2023-08-29T180834.765

मलाई से घी निकालने में करनी पड़ती है मशक्कत तो अपनाएं ये आसान सा तरीका

jar of butter with spoon

भगौने या पतीले के बजाय कम समय में प्रेशर कूकर में निकाले घी

image - 2023-08-29T181035.188

प्रेशर कूकर से घी निकालने के लिए इकट्ठा की हुई मलाई को कूकर में डालें

image - 2023-08-29T181117.159

अब कूकर में आधा कप पानी मिलाकर चम्मच से सब मिक्स करें और ढक्कन लगाकर 2 सीटी आने दें

image - 2023-08-29T181148.691

फिर ढक्कन खोलकर कूकर में एक चुटकी खाने का सोडा मिलाए और गैस पर थोड़ा पकने दें

image - 2023-08-29T181219.093

कूकर को चलाते हुए 15 मिनट तक मलाई को पकने दें, इसके बाद आप देखेंगे घी ऊपर आ गया है

image - 2023-08-29T180736.072

घी को छानकर अलग बर्तन में रख लें और बची हुई खुरचन में चीनी मिलाकर खा सकते हैं