image

एक बार जो खा लेगा वो कभी नहीं भूलेगा चिकन चटखारा बोटी का स्वाद, ऐसे बनाएं ये मजेदार डिश

Logo_96X96_transparent (1)
sliced meat on brown wooden chopping board
Logo_96X96_transparent (1)

सामग्री

500 ग्राम चिकन बोनलेस, 1 चम्मच नमक, 1 चम्मच कुटी हुई लाल मिर्च, ½ चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1 चम्मच चाट मसाला, 2 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच मक्के का आटा, 1 बड़ा चम्मच मैदा, हरी मिर्च, धनिया पत्ते

assorted condiment lot
Logo_96X96_transparent (1)

सामग्री

1 बड़ा चम्मच मक्खन, 2 चम्मच लहसुन, 2 चम्मच अदरक, हरी मिर्च, ½ कप क्रीम, ¼ कप दूध, मिर्च के फ्लेक, काली मिर्च पाउडर

a yellow table topped with bowls of food

विधि

चिकन चटखारा बोटी बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में चिकन लें, उसमें नमक, कुटी हुई लाल मिर्च, कालीमिर्च पाउडर, चाट मसाला डालें 

soup with vegetable beside chopsticks and glass of water

विधि

अब उसमें मैदा, कॉर्नफ्लोर, नींबू का रस, अदरक-लहसुन का पेस्ट, कटी हरी मिर्च और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर लें 

person holding bottle of oil at gas stove

विधि

मिश्रण को 10 मिनट के लिए ढककर रख दें, पैन में तेल गरम करें, उसमें एक-एक करके चिकन के पीस डालें और फ्राई होने दें 

a close up of chicken on a grill with a fork

विधि

थोड़ी देर बाद पलट पलट कर चिकन को अच्छे से फ्राई कर लें, ऐसे सारा चिकन मीडियम फ्लेम पर फ्राई करके निकाल लें

sliced cheese on clear glass plate

विधि

अब एक पैन में बटर डालें, उसमें बारीक कटा अदरक, लहसुन, हरी मिर्च डालकर सॉफ्ट कर लें, फ्रेश क्रीम और थोड़ा दूध डालकर चलाएं 

image

विधि

इसमें चीज स्लाइस डालें, नमक, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर डालकर पहले से फ्राई किया हुआ चिकन डाल दें, 1 मिनट बाद गैस बंद कर दें

image

विधि

कटा हुआ हरा धनिया डालें और बस अब आपका टेस्टी चिकन चटखारा बोटी सर्व करने के लिए तैयार है

bruna-branco-t8hTmte4O_g-unsplash (2)