एक दम रेस्टोरेंट स्टाइल में घर पर बनाएं 200 रुपए वाली कोल्ड कॉफी

By Neha Ranjan

August 5 , 2023

मौसम कोई भी हो कॉफी लवर्स को तो बस मौका चाहिए कॉफी पीने का, उसमें भी अगर कोल्ड कॉफी मिल जाए तब तो मानो सोने पर सुहागा

कैफे में मिलने वाली महंगी कॉफी नहीं यहां देखिए घर पर बाहर जैसी कोल्ड कॉफी बनाने की आसान विधि 

सामग्री 

चॉकलेट सिरप इंस्टेंट कॉफी आइस क्यूब चीनी दूध पानी 

कोल्ड कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक शेकर में या एयर टाइट कंटेनर जार में दो छोटे पैकेट कॉफी के डालें उसमें 2 चम्मच चीनी और पानी मिलाएं 

अब अच्छे से ढक्कन बंद करके कॉफी को तब तक शेक करें जब तक वो पूरी तरह मिक्स न हो जाए और उसमें झाग न बन जाए 

अपना पसंदीदा कॉफी मग लें उसमें चारों तरह चॉकलेट सिरप डालकर फैलाएं, मग में तैयार किया हुआ कॉफी मिक्स्चर 2 चम्मच डालें, ऊपर से आइस 2 क्यूब डालें 

मग में ऊपर से चिल्ड दूध डालें और चम्मच से अच्छे से सब मिक्स कर दें, आपकी टेम्प्टिंग कोल्ड कॉफी बनकर तैयार है