image - 2023-08-17T104544.425

बहुत सिंपल है बंगाल-ओडिशा के फेमस व्यंजन पंता-भात की विधि

By Neha Ranjan

August 17 , 2023

Logo_96X96_transparent (1)
white rice on green plate

भारत देश की मिली-जुली संस्कृति ही नहीं बल्कि खान-पान की विविधता भी इसे खास बनाती है

image - 2023-08-17T104935.080

पूर्वोत्तर राज्य बंगाल और ऑडिशा का एक बेहद लोकप्रिय भोजन है पंता-भात

image - 2023-08-17T105040.200

गर्मियों के मौसम में पंता-भात को खूब चाव से खाया जाता है, शरीर को अंदर से रखती है ठंडा   

rice in bowl

पंता-भात बनाने के लिए आपको चाहिए पके हुए चावल, जिसे पानी में डालकर 7-8 घंटे या रात भर के लिए भिगो दें

a person chopping onions on a cutting board

अगली सुबह चावल में से एक्स्ट्रा पानी निकाल दें और बाकी बचे चावल में पतला कटा प्याज, कटी हरी मिर्च, सरसों का तेल और नमक डालें

image - 2023-08-17T105224.691

अब इसके साथ आलू का चोखा बनाने के लिए उबले आलू लें उसमें कटी प्याज, हरी मिर्च डालें

image - 2023-08-17T105320.711

चोखे में नमक और हरा धनिया मिलाकर मैश करें, बस अब चावल को चोखा और फ्राई हरी मिर्च, फ्राई फिश के साथ सर्व करें