Jharkhandi Rugda: जानिए झारखंडी रुगड़ा के टेस्टी स्वाद के बारे में

By Shivam Yadav

May 27, 2024

झारखंड खाने के मामले में काफी धनी राज्य है यहां के पारंपरिक भोजन सभी को बहुत पसंद है, आइए जानते है  ऐसे ही एक टेस्टी डिश रुगडा के बारे में जिसको शाकाहारी मटन भी कहते है, और जानते है इसको घर पर बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

रुगड़ा                      300 ग्राम रुगड़ा आलू                        1 (पतला कटा हुआ) प्याज                        2 अदरक-लहसुन पेस्ट  1 टेबल स्पून हरी मिर्च                   2 हल्दी पाउडर            ½ टी स्पून लाल मिर्च पाउडर      ½ टी स्पून मीट मसाला               2 टी स्पून सरसों का तेल            3 टेबल स्पून नमक                        स्वादानुसार

स्टेप 1

रुगड़ा को अच्छी तरह से साफ़ करें और काट लें। एक बाउल लें और उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, मीट मसाला और दो से तीन टेबलस्पून पानी डालें और पेस्ट बनाकर ढक दें।

स्टेप 2

मीडियम आंच पर पैन रखे और उसमे प्याज और हरी मिर्च को भूने। अब आलू डालें और नमक डालकर उसे ढक दें।

स्टेप 3

आलू के नरम होने के बाद उसमें रुगड़ा डालें और दो मिनट तक भूनें। अब तैयार किया मसाला पेस्ट डालें और आलू व रुगड़ा को पांच मिनट तक मसालों के साथ अच्छी तरह से पकाएं।

स्टेप 4

जैसी ग्रेवी खानी हो उस हिसाब से पानी डालकर, हल्की आंच पर पकने दें। आपका शाकाहारी मटन तैयार है, इसे रोटी या चावल के साथ सर्व कर सकते है।