अगर स्वीट्स खाना है पसंद तो जानिए देश के प्रमुख शहरों के फेमस स्वीट्स के बारे में 

By  AYUSH RAJ

February 14, 2024

 स्वीट्स खाने के अगर दीवाने है आप तो जानिए भारत के कुछ प्रमुख शहरों की फेमस स्वीट्स के बारे में आइए जानते है इनके बारे में 

आगरा का पेठा

 दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुका आगरा का पेठा जो मुख्य रूप से वही आपको मिलेगा।

पटना का खाजा

 GI टैग हासिल कर चुका खाजा पटना की फेमस स्वीट्स में शुमार है।

जयपुर का मालपुआ

स्वीट्स में जयपुर का मलाई मालपुआ का जोड़ शायद ही आपको कोई मिले।

सूरत का बासुंदी

गुजराती स्वीट्स में सूरत शहर की बासुंदी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।

कोलकाता का रसगुल्ला

कोलकाता का रसगुल्ला आप एक बार जरूर से टेस्ट कीजियेगा।

गया का तिलकुट

तिल और चीनी या गुड़ से बनने वाला तिलकुट बिहार के गया का फेमस स्वीट्स में से एक है।