वाराणसी के कुछ प्रमुख मिठाइयों के बारे में जानते हैं

By AYUSH RAJ

February 15, 2024

बाबा विश्वनाथ धाम वाराणसी तो आप जरूर गए होंगे या फिर जाने वाले होंगे ऐसे में वहां की प्रमुख मिठाइयों के बारे में जानने को उतावले होने ऐसे में आइए जानते है।इसके बारे में

छेना 

छेना यानि रसगुल्ला आप वाराणसी जाने पर रसगुल्ला जरूर से खाएं

पेड़ा

पेड़ा वाराणसी का प्रमुख मिठाई है जो आपको खाने में पसंद आयेगी।

लौंगलत

 वाराणसी की सबसे फेमस मिठाई में से एक है लौंगलता,आप जिसे जरूर खाएं।

गुलाबजामुन 

गुलाबजामुन से अच्छा विकल्प आपके लिए क्या हो सकता है आप इसे जरूर खाएं

बर्फी

मावा से बनने वाला बर्फी का लगा ही स्वाद है वाराणसी के गलियों में ये खूब पसंद की जाती है।