जानिए चावल के साथ खाएं जाने वाले कुछ कॉम्बिनेशन के बारे में।

By AYUSH RAJ

December 25th, 2023

चावल भारत के हर इलाकों में खाया जाता है ऐसे में क्या आपको पता है दाल चावल के अलावा भी चावल को कई कॉम्बिनेशन के साथ खाया जाता है ? नहीं पता तो चलिए आज ऐसे ही 5 फेमस चावल के कॉम्बिनेशन के बारे में बताते है आपको।

कढ़ी चावल

कढ़ी और चावल आपको उत्तर भारत में बहुत खाने को मिलेगा यह चावल का एक अनोखा कॉम्बिनेशन है।

राजमा चावल 

राजमा के साथ चावल यह सबसे लोकप्रिय कॉम्बिनेशन है जिसे सबसे ज्यादा दिल्ली में पसंद किया जाता है।

दही चावल 

 दही चावल मुख्य रूप से कर्नाटक का डिश है जिसे दही के साथ मिला कर खाया जाता है। ।

छोला चावल 

चटपटे छोले के साथ गरमा गर्म चावल अपने स्वाद के लिए खूब प्रसिद्ध है ऐसे में आप इसे जरूर ट्राई करें।

रसम चावल

रसम और चावल साउथ इंडिया की लोकप्रिय डिश है जिसे खूब खाया जाता है आप भी इसे ट्राई कर सकते है।