Achar special: जानिए अचार को फंगस से बचाने के 5 घरेलू और आसान उपाय

By Shivam Yadaav

October 13, 2024

इस बदलते मौसम में अचार को सही तरह से न रखा जाए तो इसमें फंगस लग जाता है। ऐसे में हमारे पास इसे फेंकने के अलावा कोई और रास्ता नहीं होता है। अगर आप भी इस बदलते मौसम में अचार को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को अपना सकते हैं

नमक और तेल

नमक और तेल अचार में प्रिजर्वेटिव की तरह काम करते हैं, जिससे जल्दी फंगस नहीं लगते, अच्छी मात्रा में तेल और नमक का इस्तेमाल अचार को खराब होने से बचा सकता है।

अचार को धूप दिखाएं

जिस भी चीज का आप अचार बना रहे हैं उसे पहले अच्छे से धूप दिखाएं। धूप में अचार को अच्छे से सूखाने से अचार की सारी नमी निकल जाती है, जिससे ये जल्दी खराब नहीं होता है।

अचार को हाथ से न निकालें

कई बार हम जल्द बाजी में अचार को निकालने के लिए हाथों का इस्तेमाल कर लेते है। अचार को कभी भी हाथ से न निकालें नहीं तो अचार खराब हो सकता है, अचार निकालने के लिए सूखे चम्मच का इस्तेमाल करें।

सूखे मसाले

अचार को बनाने के लिए आप जो मसाले इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें अच्छे से सूखा लें और रोस्ट करके ही इस्तेमाल करें।

ढक्कन को रखें बंद

जब भी अचार को निकाले तो ये सुनिश्चित कर लें कि आपने ढक्कन को सही से बंद कर दिया है, अन्यथा अचार के खराब होने की उम्मीद ज्यादा होती है।