mira
August 12, 2023
किचन घर का वो हिस्सा होता है जहां रोज सफाई करने बाद भी गंदगी जम जाती है
बरसात के मौसम में चिपचिपा हो जाता है किचन, इन टिप्स की मदद से किचन को बना सकते हैं चमकदार
किचन की सफाई के लिए सिरका, सर्फ और गर्म पानी को एक बर्तन में मिला लें, सिंक में डालकर छोड़ दें ये मिश्रण। थोड़ी देर बाद स्क्रब की मदद से कर लें सफाई
शीशे के बर्तन और शीशे के दरवाजों को साफ करने के लिए कपड़े का नहीं कागज या अखबार का करें इस्तेमाल
एक बर्तन में आधा पानी और आधा सिरका मिला लें, अब इस मिश्रण को कांच के बर्तन पर डालें, कुछ देर बाद अखबार से साफ कर लें
किचन की टाइल्स साफ करने में भी सिरका करेगा आपकी मदद, सिरके के इस्तेमाल से चमचमाने लगती है टाइल्स
एक बर्तन में सिरका और बैकिंग सोडा मिलाकर टाइल्स पर छिड़क दें, थोड़ी देर बाद स्क्रब की मदद से साफ करें टाइल्स
किचन में कहीं जंग लग गया है तो बेकिंग सोडा और नींबू को मिक्स करके जंग के निशान पर डालें, कुछ देर बाद स्क्रब से साफ कर लें