By Shivam Yadav
November 23, 2024
आटा 3 कप आलू 1 बथुआ के पत्ते 1 कप अजवाइन 1/2 टी स्पून लाल मिर्च 1/2 टी स्पून हरी मिर्च कटी 2 हींग 1 चुटकी नमक स्वादानुसार
बथुआ का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले बथुआ की भाजी को अच्छी तरह से धोकर बारीक काट लें।
इसके बाद एक बर्तन में आटा डाल दें। इसमें अजवानइन, लाल मिर्च, हरी मिर्च, नमक और बथुआ की कटी पत्तियों को डाल दें।
अब पानी डालकर इस आटे को अच्छी तरह से गूंद लें, इसके बाद आटे को सैट होने के लिए आधा घंटे तक ढांककर रख दें।
अब तय समय के बाद आटे की लोइयां बनाकर पराठे बेल लें, और पराठे सेंककर चटनी के साथ सर्व करें।