Phool Rogan: जानिए लज़ीज़ कश्मीरी फूल रोगन बनाने की रेसिपी

By Anushka Yadav

Dec 23, 2023

Image Credit: Archana's Kitchen

कश्मीर की मशहूर मटन रोगनजोश के शाकाहारी विकल्प के तौर पर फूल रोगन  को बहुत पसंद की जाती है. ठंडियों में खाई जाने वाली इस लज़ीज़ सब्ज़ी को मुग़ल कश्मीर ले कर आए थे. आईए जानते हैं इसे बनाने की विधि-

आवश्यक सामग्री

Image Credit: Unsplash

1 कप गोभी  1-1/2 कप दही  सौंफ इलाईची बड़ी इलाइची लॉन्ग पूरी काली मिर्च कश्मीरी लाल मिर्च  दाल चीनी नमक  सरसो का तेल हींग अदरक पाउडर लाल मिर्च पाउडर

स्टेप 1 

एक कढ़ाई में 3 बड़े चम्मच सरसों का तेल डाल कर उसे गर्म करें.

Image Credit: iStock

स्टेप 2

फूल गोभी को थोड़ा-थोड़ा कर के कढ़ाई  में डालें और सुनहरा भूरा होने तक उसे तेल में भून लें.

स्टेप 3

जब फूलगोभी पक जाए तो उसे कढ़ाई से निकाल लें और उसी तेल में 2 बड़ी इलाइची, 1 दालचीनी, 1 तेज पत्ता और 2 लौंग डालें.

स्टेप 4

अब इस फोरन में 3 चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर डालें और 5-7 सेकंड तक पकाएं. तुरंत 1 कप पानी और 1/4 कप फेंटा हुआ दही डालें. उसके बाद 2 चम्मच सौंफ़ पाउडर और 1 चम्मच अदरक पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें

Image Credit: Vegetable Platter

स्टेप 5 

मसाले में फूलगोभी डालें और 5-7 मिनट तक पकाएं जब तक कि वो थोड़ा गाढ़ा न हो जाए. चावल के साथ गरमा-गरम परोसें.

Image Credit: Vegetable Platter