Karwa chauth sweets : इस करवा चौथ व्रत के बाद खाए ये स्वीट्स

By  AYUSH RAJ

October 28th, 2023

देश में त्यौहारों की धूम है वहीं अब महिलाओं के लिए करवा चौथ आने वाला है। तरह तरह के पकवान बनेंगे और उसमें स्वीट्स की भी धूम होगी। ऐसे में ये जानना जरूरी है करवा चौथ की शाम कौन कौन सी मिठाई आप खा सकते है। आइए जानते है स्वीट्स के बारे में

काजू कतली

काजू कतली देश की फेमस स्वीट्स में से एक है। बहुत से लोगों की ये पहली पसंद है ऐसे में करवा चौथ की शाम आप इसको खा सकते है

कलाकंद

कलाकंद सेहत के लिए भी फायदेमंद है और व्रत के बाद आप इसे खा भी सकते है। खोवा से बनने वाला मिठाई कम मिठास से भरा होता है

नारियल बर्फी 

 नारियल, दूध और खोया से बनने वाली नारियल बर्फी करवा चौथ में बहुत पसंद की जाती है ऐसे में आप इसको व्रत के बाद खा सकते है

गुलाब जामुन

गुलाब जामुन को स्वीट्स का राजा भी कहा जाता है। लोगो द्वारा इसको खूब पसंद किया जाता है। करवा चौथ में इसकी मांग बहुत ज्यादा रहता है। आप इसको व्रत के बाद खा सकते है