Karwa chauth 2023 -  इस चरवाचौथ डिनर में बनाएं ये डिश।

By AYUSH RAJ

October 25th, 2023

करवाचौथ के अवसर पर कुछ खास डिश बनाई जाती है व्रत तोड़ने के बाद आप चटपटे और मीठे डिश खाना पसंद करते है तो चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ डिनर के लिए डिश के बारे में बताते है।

खीर

किसी भी त्यौहार में मीठे का अलग महत्व है आप मीठा के तौर पर चावल का खीर बना सकते है और खा सकते है।

खस्ता कचौड़ी 

करवा चौथ के बाद अगर आपको चटपटा खाने का मन करे तो खस्ता कचौड़ी आप ट्राई कर सकते है ये कम समय में आसानी से बन सकता है।

मटर पनीर

वेजिटेरियन फूड में पनीर का अलग महत्व है आप पुलाओ या नान के साथ मटर पनीर की सब्जी बना सकते है और खा सकते हैं।

फ्रूट कस्टर्ड

व्रत के बाद आप फ्रूट कस्टर्ड बना सकते है और खा सकते है। दूध और फल से बने ये डिश सेहतमंद भी है और खाने में मजेदार भी।

Image credit - blogspott

दम आलू 

दम आलू नॉर्थ इंडिया की फेमस डिश है जो चटपटे स्वाद के साथ साथ खूब पसंद भी की जाती है। आप दम आलू के साथ पूरी खा सकते है और आनंद ले सकते है।