By Neha Ranjan
August 26, 2023
मथुरा में जन्माष्टमी की भव्य रौनक तो देखते ही बनती है, शहर की सुंदरता के साथ जायके भी मिलेंगे एक से एक
परिवार के साथ घूमने का बना रहे हैं मन तो नोट कर लें ये लाजवाब जायके और उनकी जगह
मथुरा की शान हैं यहां के स्वादिष्ट पेड़े, इसका स्वाद लेने के लिए बृजवासी पेड़े हैं बेस्ट प्लेस
सुबह के नाश्ते में लें गरमागर्म कचौड़ी और आलू की सब्जी का स्वाद, इसके लिए ओमा पहलवान कचौरी है वो जगह
मथुरा के सैनी चाट कॉर्नर की भीड़ देखकर आपको समझ आ जाएगा कि यहां की चाट का स्वाद लेना है बहुत जरूरी
पूरे मथुरा शहर में पूड़ी सब्जी के लिए फेमस है शंकर फूड्स, यहां का जायका आपका डील जीत लेगा
प्रेम मंदिर के सामने स्थित चाट चौपाटी में मिलेंगे ढेरों अलग-अलग स्वाद, यहां की जलेबी और वेज थाली जीत लेगी आपका दिल