By AYUSH RAJ
March 5, 2024
इन दिनों जामनगर खूब ट्रेड कर रहा है ऐसे में ये भी जानना जरूरी है कि जमानगर की फेमस स्ट्रीट आखिर क्या क्या है तो चलिए खाने के शौकीनों के लिए आज ऐसे ही 5 डिश के बारे में जानते है
गुजराती स्ट्रीट फूड में आप खमन ढोकला जामनगर जाने पर टेस्ट जरूर करें
जलेबी फाफड़ा से बेहतर स्ट्रीट फूड आपको शायद ही जामनगर में खाने को मिले।
सुबह और शाम के स्नैक्स में आप जामनगर के गलियों में भाजी आपको खूब मिलेगी।
गुजरातियों को दबेली खूब पसंद आती है इसलिए इसकी मांग स्ट्रीट फूड पर बहुत है
पात्रा जामनगर की लोकप्रिय डिश है जिसका आनंद आप स्ट्रीट फूड पर भी ले सकते है।