By AYUSH RAJ
March 4, 2024
गुड सेहत के लिए फायदेमंद होता है और खासकर शुगर मरीजों के लिए तो चलिए आज जानते है गुड से बनने वाले कुछ स्वीट्स डिश के बारे में
बंगाली रसगुल्ला में आप चीनी की जगह गुड का इस्तेमाल कर सकते है यह सेहतमंद भी रहता है
देसी गुड से आप बादाम मिला कर चिक्की बना सकते है जिसे खूब लोगों द्वारा पसंद किया जाता है
मावा और गुड से बनने वाली गुड की बर्फी अपने स्वाद के किए जानी जाती है
चावल को अच्छे से पीस कर आप इसमें गुड मिला कर इसके लड्डू बना सकते हैं