By Roshni Jaiswal
December 5, 2024
बचे हुए चावल से आप फ्राइड राइस बनाकर खा सकते हैं। फ्राइड राइस सभी बड़ी चाव से खाना पसंद करते हैं।
अब आप बचे हुए चावल से राइस कटलेट भी तैयार करके खा सकते हैं। राइस कटलेट खाने में बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट होते हैं।
बचे हुए चावल फेंकने की बजाय आप इससे क्रिस्पी और चटपटे पकोड़े बना सकते हैं और हरी चटनी के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।
सर्दियों में आप बचे हुए चावल की मटर राइस बनाकर दाल के साथ खा सकते हैं। मटर राइस बच्चे भी बड़ी चाव से खाते हैं।