Leftover Rice: बचे हुए चावल को फेंकने की बजाय बनाएं ये 4 चटपटे डिश, अब से चावल फेंकना भूल जाएंगे

By Roshni Jaiswal 

December 5, 2024

क्या आप भी रात के बचे हुए चावल को फेंक देते हैं? अगर हां, तो आज से आप बचे हुए चावल को फेंकने की बजाय ये 4 चटपटे डिश बनाकर जरूर ट्राई करें। इन बचे हुए चावल से बने डिश खाने के बाद आप बासी चावल फेंकना भूल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बचे हुए चावल से बनने वाले इन 4 चटपटे डिश के बारे में

फ्राइड राइस

बचे हुए चावल से आप फ्राइड राइस बनाकर खा सकते हैं। फ्राइड राइस सभी बड़ी चाव से खाना पसंद करते हैं।

राइस कटलेट

अब आप बचे हुए चावल से राइस कटलेट भी तैयार करके खा सकते हैं। राइस कटलेट खाने में बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट होते हैं।

चावल के पकोड़े

बचे हुए चावल फेंकने की बजाय आप इससे क्रिस्पी और चटपटे पकोड़े बना सकते हैं और हरी चटनी के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।

मटर राइस

सर्दियों में आप बचे हुए चावल की मटर राइस बनाकर दाल के साथ खा सकते हैं। मटर राइस बच्चे भी बड़ी चाव से खाते हैं।