image - 2023-08-12T104450.089

सुबह नाश्ते में या फिर शाम की चाय के साथ ट्राई करें ब्रेड के यमी समोसे

By Neha Ranjan

August 12, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
image - 2023-08-12T104541.660

मैदे के समोसे तो आपने बहुत खाए होंगे एक बार खाकर देखिए ये ब्रेड के समोसे, चाय-कॉफी के साथ मजा हो जाएगा दोगुना

sliced lime in white ceramic bowl

सामग्री

1 बड़ा चम्मच तेल, 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच कटा अदरक 2 हरी मिर्च, 1/2 कप उबले मटर, 2-3 उबले आलू 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1-2 चम्मच आमचूर 1/2 चम्मच जीरा पाउडर, नमक 1/2 चम्मच धनिया पाउडर 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर 1 चम्मच कटा हरा धनिया 

image - 2023-08-12T104716.844

ब्रेड के समोसे बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को लेकर उसके ब्राउन वाले किनारे चारों साइड से काटकर अलग कर दें

person holding stainless steel round tray with food

अब ब्रेड को बेलन से बेल लें और बीच से काटे जिससे उसका शेप तिकोना हो जाए, फिलिंग तैयार करने के लिए गैस पर पैन रखें उसमें तेल डालें फिर जीरा चटकाए

image - 2023-08-12T104330.349

पैन में कटी हरी मिर्च, कटा अदरक, उबली हरी मटर, उबले आलू डालकर चलाए, थोड़ा भूनने के बाद उसमें लाल मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर, जीरा पाउडर, नमक, धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर डालें

image - 2023-08-12T104057.372

अब इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और लास्ट में कटा हुआ हरा धनिया डालें और गैस बंद कर दें, फिलिंग को ठंडा होने दें

image - 2023-08-12T104240.376

ब्रेड का कोन बनाए उसमें आलू-मटर की फिलिंग भरे और साइड से हाथ से दबाकर पैक कर दें, ऐसे ही सारे ब्रेड तैयार करके रख लें, ब्रेड को 8 से 10 मिनट के लिए एयर फ्रायर करेंं, ब्रेड समोसा तैयार है