By AYUSH RAJ
Oct 17, 2023
इंदौर की सबसे फेमस डिश है। पोहा जलेबी जो आपको हर गली चौराहे पर मिल जायेगी।
मावा बाटी इंदौर की सबसे फेमस मिठाई है जो गुलाबजामुन की तरह होती है।
इंदौर का खट्टा समोसा में अलग ही तीखापन होता है जो बाकी जगहों के समोसा से इसे अलग बनाता है इसे इंदौर में बहुत पसंद किया जाता है।
इंदौर में नमकीन काफी पसंद किया जाता हैं जो अलग अलग के तरह के नमकीनो को मिला कर बनाया जाता हैं।