Wedding Special: 6 मिठाइयाँ जो शादी के मेन्यू में मशहूर हैं 

By Anushka Yadav

Dec 01, 2023

Image Credit: Pixabay

शादी में खानपान के अलावा जिस चीज़ का सबसे ज़्यादा उत्साह होता है वो है मिठाइयाँ. बाज़ार से आने वाली मिठाई में वो बात नहीं जो शादी पर बनी मिठाई में है. आईए देखते हैं शादी पर क्या क्या मीठे पकवान बनाए जा सकते हैं-

Image Credit: Pixabay

कस्टर्ड

शादी में और कुछ बने न बने लेकिन कस्टर्ड तो बनना ही चाहिए. शादी की दावतों में फ्रूट कस्टर्ड काफ़ी चलन में है.

Image Credit: Pixabay

मालपुआ

शादी में और कुछ बने न बने लेकिन कस्टर्ड तो बनना ही चाहिए. शादी की दावतों में फ्रूट कस्टर्ड काफ़ी चलन में है.

Image Credit: Indiaphile

जलेबी

जब मीठे की बात हो तब जलेबी का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. दावत बनी गर्मा गर्म करारी जलेबी को दही या रबड़ी के साथ परोस सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

मर्ज़ीपान

यूँ तो मर्ज़ीपान विदेशी मिठाई है लेकिन आज कल भारतीय शादियों में इसका काफ़ी बोलबाला है.

Image Credit: Pixabay

दूध पकौड़ी

शादी में बनी दूध पकौड़ी के आगे बाज़ार की रस मलाई का कुछ नहीं. रस मलाई जैसी दिखने वाली दूध पकौड़ी का स्वाद काफ़ी यूनीक.

Image Credit: Maayeka