Breakfast: देश भर में नाश्ते के रूप में पसंद किए जाते हैं ये स्ट्रीट फूड आइटम्स

By Anushka Yadav

Nov 15, 2023

भारत के स्ट्रीट फूड में केवल जंक फूड शामिल नहीं है. इसमें ऐसी चीज़ें भी शामिल हैं जिन्हें नाश्ते के रूप में खाया जा सके और यह सेहत के लिए भी अच्छा हो. ऐसे ही कुछ नाश्ते में खाने लायक स्ट्रीट फूड के विकल्प इस प्रकार हैं-

Image Credit: Chilli and mint

बेड़ई

बेड़ई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में मिलने वाली एक किस्म की पूरी है जिसे आलू की सब्ज़ी के साथ परोसा जाता है. ये सूजी और आटा को मिला कर बनती है.

Image Credit: Cook With Renu

पोहा

पोहा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के शहरों में स्ट्रीट फूड के रूप में काफ़ी प्रसिद्ध है. ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ एनर्जी भी  देता है.

Image Credit: Cook With Manali

जलेबी

जलेबी को सुबह नाश्ते में बहुत पसंद किया जाता है. हलवाई की दुकानों पर सुबह ही सुबह से जलेबियाँ बिकनी शुरू हो जाती हैं. इन्हें दही या रबड़ी के साथ खाया जा सकता है.

Image Credit: Cook With Manali

कचौड़ी

खस्ता कचौड़ी से ले कर भरवां कचौड़ी तक, हलवाई की दुकानों पर कचौड़ी की कई वैराइटी बिकती है. इन्हें आलू की सब्ज़ी या छोले के साथ परोसा जाता है.

Image Credit: Cookpad.com

पराठा

पराठे स्ट्रीट फूड का एक अभिन्न हिस्सा हैं. भरवां पराठे से ले कर सादा तवा पराठे तक, इसमें आपको कई विकल्प मिल जाएंगे. ये ज़्यादातर अचार या चटनी के साथ सर्व किए जाते हैं.

Image Credit: nams corner