India Vs New Zealand: मैच के दौरान इन स्नैक्स का लुत्फ़ उठाएँ

By Anushka Yadav

Oct 22, 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच की सीरीज़ में आज भारत और न्यू ज़ीलैंड के बीच मैच है. वैसे तो मैच दोपहर के खाने के समय यानी 2 बजे शुरू होगा, लेकिन मैच के दौरान स्नैक्स और ड्रिंक्स का मज़ा ही अलग है. ऐसे ही कुछ स्नैक्स और ड्रिंक्स जानने के लिए आगे पढ़ें-

पॉपकॉर्न

चाहे मूवी हो या मैच, पॉपकॉर्न का साथ बेमेल होता है. पॉपकॉर्न्स भी आप कई प्रकार से खाना चुन सकते हैं- कैरेमल पॉपकॉर्न, चॉकलेट पॉपकॉर्न, बटर पॉपकॉर्न, आदि.

शिकंजी

घर में बनाए जाने वाले कूलर्स और ड्रिंक्स में सबसे आसान है लैमनेड यानी शिकंजी. नींबू, चीनी, काला नमक और पानी जैसे आसानी से उपलब्ध सामान से बनने वाली शिकंजी में आप चाहें तो सोडा भी मिला सकते हैं.

पकौड़े

पकौड़े खाने के लिए वैसे तो कोई ख़ास बहाना नहीं चाहिए होता लेकिन मैच के दौरान आपको एक बहाना तो ज़रूर मिल ही गया. आलू, गोभी, प्याज़ और पनीर के पकौड़ों के साथ गर्मा गर्म चाय के लायक हल्का ठंडा मौसम भी हो ही गया है.

फ्रूट शेक्स

टेस्ट के साथ साथ हेल्थ का भी सोच रहे हैं तो फ्रूट शेक्स ट्राइ कर सकते हैं. बनाने में ज़्यादा ज़्यादा समय भी नहीं लगेगा और तरोताज़ा भी महसूस करेंगे. केला, स्ट्रॉबेरी, पपीता, आदि में से जो भी फल आपको पसंद हो वो चुन सकते हैं. 

भेलपुरी

भेलपुरी तो सबकी ऑल टाइम फेवरेट होती ही है. मूरी में भूनी मूंगफली और पूरी का करारापन जिसमें प्याज़, टमाटर, मिर्च, और ख़ास मसालों का खट्टा मीठा स्वाद  मज़ा दोगुना कर देता है. आज चाहें तो भेलपुरी का लुत्फ़ ज़रूर उठाएँ.