इन 6 तिरंगा डिशेज के साथ मनाएं आजादी का जश्न

By Neha Ranjan

August 15 , 2023

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार ट्राई करें कुछ नया, अपनों को बनाकर खिलाएं ये 6 तिरंगा डिशेज

तिरंगा इडली 

गाजर की प्यूरी, इडली बैटर और फिर पालक की प्यूरी से झटपट तैयार करें तिरंगा इडली, नारियल चटनी और धनिया चटनी के साथ करें सर्व

तिरंगा सैंडविच

ब्रेड पर हरी चटनी, ग्रेट किया पनीर और टमाटर के स्लाइस डालकर तैयार करें हेल्दी और टेस्टी तिरंगा सैंडविच

तिरंगा ढोकला

सूजी के बैटर में गाजर का जूस मिलाकर सैफ्रन कलर, व्हाइट कलर के लिया सादा बैटर और हरे रंग के लिए पालक के जूस से तैयार करें तिरंगा ढोकला

तिरंगा सलाद 

मूली, टमाटर और धनिया से फटाफट तैयार करें तिरंगे वाला हेल्दी सलाद, ऊपर से नींबू का रस डालकर करें सर्व

तिरंगा स्मूदी

पालक, अंगूर, ग्रीन एप्पल, केला-दूध, गाजर-शहद से बनाए पौष्टिक और लाजवाब तिरंगा स्मूदी

तिरंगा पूड़ी

गाजर, पालक से पूड़ी का आटा गूंथकर बनाए खस्ता, कुरकुरी वाली तिरंगा पूड़ी