Karwa Chauth Sargi: करवा चौथ की सरगी में शामिल करें ये 5 चीजें, नहीं लगेगी भूख प्यास

By Roshni Jaiswal

October 17, 2024

20 अक्टूबर को करवा चौथ है। करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रख रही है तो अपनी सरगी में इन 5 चीजों को जरूर शामिल करें। इन 5 चीजों का सेवन करने से आपको एनर्जी मिलेगी। तो आईए जानते हैं 5 चीजों के बारे में

नारियल पानी

करवा चौथ के दिन अपनी सरगी में आप नारियल पानी को जरूर शामिल करें। नारियल पानी पीने से व्रत के दौरान आपका शरीर हाइड्रेट रहेगा।

दही

करवा चौथ की सरगी में आप दही को भी शामिल कर सकती हैं। दही खाने से पेट ठंडा रहेगा। साथ ही शरीर भी हाइड्रेट रहेगा और भूख प्यास भी नहीं लगेगी।

दूध की मिठाई

दूध की मिठाई को अब करवा चौथ की सरगी में शामिल कर सकती हैं। दूध की मिठाई खाने से व्रत के दौरान शरीर में एनर्जी बनी रहेगी और आपको भूख प्यास नहीं लगेगी।

फल

करवा चौथ की सरगी में आप सेब, खीरा, केला जैसे फल भी खा सकती हैं। फल खाने से व्रत के दौरान आप एनर्जी से भरपूर और हाइड्रेट रहेंगी।

ड्राई फ्रूट्स

भींगे ड्राई फ्रूट्स को भी आप करवा चौथ के दिन सरगी में खा सकती हैं। ड्राई फ्रूट्स खाने से आप एनर्जी से भरपूर रहेंगी और भूख प्यास नहीं लगेगी।