शाम के नाश्ते में शामिल करें ये 5 चटपटे स्वादिष्ट डिश

By AYUSH RAJ

October 31th, 2023

शाम में नाश्ता करना हर किसी की जरूरत है ऐसे में आप तरह तरह के स्नैक्स खाते होंगे मगर देशभर में कुछ ऐसे भी डिश है जो सबसे अधिक लोगों द्वारा पसंद की जाती है तो चलिए ऐसे ही 5 फेमस डिश के बारे में जानते है

बेसन अप्पा

बेसन से बना अप्पा आप शाम के नाश्ते में चाय के साथ खा सकते है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें तेल का इस्तेमाल कम होता है

Image credit - cookpad

कटलेट

आप ब्रेड की या फिर आलू से बनी कटलेट को अपने शाम के नाश्ते में खा सकते है हरी चटनी के साथ इसका स्वाद जरूर लें

समोसा 

समोसा शाम के नाश्ते में सबसे अधिक पसंद किया जाता है चटपटे आलू और तीखी चटनी के साथ आप खा सकते है

पोहा 

चूड़े से बनने वाला पोहा सुबह के अलावा शाम में भी पसंद किया जाता है कम मसाला से बनी पोहा शाम का बेहतरीन नाश्ता है

मेंदू वडा

यह एक साउथ इंडियन डिश है मगर आप इसको नारियल चटनी के साथ शाम में नाश्ता कर सकते है