Kaju Katli: न्यू ईयर के जश्न में शामिल कीजिए स्वीट हाउस जैसी काजू कतली

By Shivam Yadav 

December 28, 2024

नए साल का स्वागत कुछ मीठे के साथ करना चाहते है तो आप भी न्यू ईयर के जश्न में काजू कतली को शामिल कर सकते है। ये खाने में जितनी स्वादिष्ट है उतना ही आसान तरीके से इसको बनाया जा सकता है। तो आइए जानते है इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

काजू               1 कप चीनी               1/2 कप पानी                1/4 कप घी                   1 चमच इलायची पाउडर  1/4 चमच

स्टेप 1

सबसे पहले काजू को मिक्सी में डालकर बारीक पेस्ट बना लें। ध्यान रखें कि काजू का पेस्ट बहुत ज्यादा गीला न हो।

स्टेप 2

एक पैन में पानी और चीनी डालकर उबालें। जब चीनी पूरी तरह घुल जाए और चाशनी एक तार की बन जाए, तो उसमें इलायची पाउडर डालें।

स्टेप 3

अब चाशनी में काजू का पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लें। मध्यम आंच पर इसे लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए और एक साथ जुड़ने लगे, तो उसमें 1 चमच घी डालकर अच्छे से मिला लें।

स्टेप 4

अब मिश्रण को एक चिकनाई लगी प्लेट पर निकालें और बेलन से बेल लें। जब यह ठंडा हो जाए, तो इसके मनचाहे आकार में काट लें। आपकी स्वादिष्ट काजू कतली तैयार है।