गर्मियों में लौकी से बना सकते हैं ये लाजवाब डिश

By Roshni Jaiswal

March 29, 2024

गर्मियों में लौकी का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। ऐसे में आप लौकी से ये लाजवाब डिश बनाकर गर्मियों के मौसम में खा सकते हैं। तो आईए जानते हैं लौकी से बने इन लाजवाब डिश के बारे में

लौकी का खीर

गर्मियों के मौसम में लौकी का खीर बनाकर आप अपने परिवार वालों के साथ खा सकते हैं।

लौकी का कोफ्ता

आप भी लौकी से स्वादिष्ट और स्पाइसी कोफ्ता बनाकर दोपहर या रात के खाने में रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं।

लौकी का हलवा

गर्मियों के मौसम में आप लौकी से हलवा तैयार करके खा सकते हैं। यह हलवा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

लौकी का रायता

गर्मियों के मौसम में आप लौकी से रायता भी बना सकते हैं। लौकी को उबालकर दही और नमक के साथ रायता तैयार करके खा सकते हैं।

लौकी चना दाल की सब्जी

गर्मियों के मौसम में सब्जियों में आप लौकी चना दाल की बना सकते हैं। लौकी चना दाल की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टी होती है।