Badam Malayi Kulfi : गर्मियों में ट्राई करें केसर और मलाई युक्त बादाम मलाई कुल्फी

By Shivam Yadav

June 15, 2024

मलाई कुल्फी का लाज़बाव स्वाद बच्चों और बड़े दोनों को पसंद आता है। इसे बनाना बेहद ही आसान है। गर्मी के मौसम में आप अपने घर केसर और ड्राई फ्रूट्स से भरी हुई मलाई कुल्फी बना सकते हैं। आइए जानते है इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

बादाम        1 कप (कटे हुए) दूध            5 कप(पका हुआ) क्रीम          4 टेबल स्पून पिस्ता         10 (भूने) केसर          1 टी स्पून दूध             1 कप (कच्चा)

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरी में कटे हुए बादाम, पका हुआ दूध और क्रीम को अच्छे से मिक्स कर लें।

स्टेप 2

अब इसके बाद उसमें प्लेन दूध और केसर डालें। फिर इसमें पिस्ता डालकर अच्छे से फेंट लें।

स्टेप 3

सबसे पहले एक कटोरी में कटे हुए बादाम, पका हुआ दूध और क्रीम को अच्छे से मिक्स कर लें।

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरी में कटे हुए बादाम, पका हुआ दूध और क्रीम को अच्छे से मिक्स कर लें।