By Neha Ranjan
July 17, 2023
बारिश का सुहाना मौसम कई बार ढेरों इन्फेक्शन और बीमारियां लेकर आता है, इससे बचने के लिए कुछ फूड आइटम को रूटीन खाने में करें शामिल
एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर अदरक के तो क्या ही कहने, बारिश में होने वाली एलर्जी, सर्दी, खासी, जुकाम को दूर रखने में करता है मदद
खाने का जायका बढ़ाने वाली कालीमिर्च में पाया जाता है पाइपरीन नामक पोषक तत्व, जो आपकी बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है
नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम और पोटैशियम पाया जाता है, बरसात में इसका सेवन इम्यूनिटी को मजबूत कर कई बीमारियों को रखता है दूर
ढेरों आयुर्वेदिक गुणों से युक्त तुलसी नचुरल इम्यूनिटी बूस्टर का काम करती है और इन्फेक्शन को कोसों दूर रखती है, इसका प्रयोग आप डायरेक्ट या चाय, काढ़ा, सूप आदि में कर सकते हैं
दाल-सब्जी आदि में तड़के के काम आने वाले करी पत्ता में भी पाए जाते हैं जबरदस्त एंटीऑक्सीडेंट गुण, जो शरीर को हेल्दी और बीमारियों से मुक्त रखने में है मददगार
एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से युक्त लहसुन भी बरसात के मौसम में करता है इम्यूनिटी बढ़ाने का काम, इसे कच्चा या सब्जियों में डालकर खा सकते हैं