By Roshni Jaiswal
November 29, 2024
आलू और पनीर की सब्जी खाकर बोर गए हैं तो आप हरे मटर की करी बनाकर जरूर ट्राई करें। हरे मटर की करी खाने में बहुत ही स्पाइसी और स्वादिष्ट होती है।
मूली, गोभी और मेथी के पराठे के अलावा आप हरे मटर का पराठा बनाकर भी खा सकते हैं। हरे मटर का पराठा खाने में बहुत ही चटकेदार लगता है।
आपको कुछ मलाईदार और स्पेशल सब्जी खाने का मन करे तो आप मेथी मटर मलाई की सब्जी बनाकर लंच या डिनर में खा सकते हैं।
स्नैक्स में आप गरमा गरम चाय के साथ हरे मटर से हरा भरा कबाब तैयार करके खा सकते हैं। हरा भरा कबाब खाने में बहुत ही चटपटा लगता है।
रोज एक ही तरह के दाल और सब्जी खाकर आप बोर हो गए हैं तो आप हरे मटर से निमोना बनाकर खा सकते हैं।