पनीर, आलू की डिश से भर गया है मन तो इस बार ट्राई करें हरे मटर से बने ये 5 चटपटे डिश

By Roshni Jaiswal 

November 29, 2024

क्या आपका भी मन पनीर, आलू की डिश खाकर भर गया है। अगर हां, तो आप इस बार हरे मटर से बने इन 5 चटपटे डिश को जरूर ट्राई करें। हरे मटर से बने ये चटपटे डिश खाने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं हरे मटर से बनने वाले इन 5 चटपटे डिश के बारे में

हरे मटर की करी

आलू और पनीर की सब्जी खाकर बोर गए हैं तो आप हरे मटर की करी बनाकर जरूर ट्राई करें। हरे मटर की करी खाने में बहुत ही स्पाइसी और स्वादिष्ट होती है।

हरे मटर का पराठा

मूली, गोभी और मेथी के पराठे के अलावा आप हरे मटर का पराठा बनाकर भी खा सकते हैं। हरे मटर का पराठा खाने में बहुत ही चटकेदार लगता है।

मेथी मटर मलाई

आपको कुछ मलाईदार और स्पेशल सब्जी खाने का मन करे तो आप मेथी मटर मलाई की सब्जी बनाकर लंच या डिनर में खा सकते हैं।

हरा भरा कबाब

स्नैक्स में आप गरमा गरम चाय के साथ हरे मटर से हरा भरा कबाब तैयार करके खा सकते हैं। हरा भरा कबाब खाने में बहुत ही चटपटा लगता है।

निमोना

रोज एक ही तरह के दाल और सब्जी खाकर आप बोर हो गए हैं तो आप हरे मटर से निमोना बनाकर खा सकते हैं।