वेट लॉस के लिए पेरफेक्ट है ये हाई प्रोटीन सलाद, बनते ही हो जाएगा खत्म  

By Neha Ranjan

August 2 , 2023

सामग्री 

अंकुरित काले चने - 1 कप भुनी हुई मूंगफली -1/2 कप पैपरिका पाउडर -1/2 चम्मच काला नमक स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर -1/2चम्मच जैतून का तेल -1 चम्मच खीरा -1कप, टमाटर-1 कटा हुआ प्याज -1 कटी हुई, सलाद पत्ता -1 गुच्छा पनीर के टुकड़े -1 कप, सफेद तिल -1चम्मच नींबू का रस, हरा धनिया 

स्टेप-1 

वेट लॉस के लिए हाई प्रोटीन सलाद बनाने के लिए सबसे पहले काले चने को 12 घंटे के लिए भिगो दें, 12 घंटे बाद धोकर छान लें

स्टेप-2 

चनों को एक कोलंडर बास्केट में रखें और गीले तौलिए से धक दें, इसके बाद चनों को बिना छूए 24 घंटे तक ऐसे ही किसी अंधेरी जगह पर रख दें

स्टेप-3 

जब आप चनों को निकालेंगे तो देखेंगे की वो अंकुरित हो गए हैं, अब एक फ्राइंग पैन गर्म करें उसमें जैतून का तेल डालें अब पैन में अंकुरित काले चने, मूंगफली, डालकर हल्का भुने

स्टेप-4 

थोड़ी देर बाद पैन में पैपरिका पाउडर,काला नमक, कुटी हुई काली मिर्च एड करें और सारी चीजों को अच्छी तरह 2-3 मिनट तक चलाकर भुने

स्टेप-5 

थोड़ी देर बाद गैस बंद कर दें, अब एक बाउल में चने डालें उसमें खीरा, पनीर के टुकड़े, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, सलाद के पत्ते डालें

स्टेप-6 

बाउल में सफेद तिल, चाट मसाला डालकर धीरे-धीरे मिलाएं अंत में नींबू का रस डालें और सर्व करें