Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को करना चाहते हैं प्रसन्न तो बनाएं पंजीरी

By Roshni Jaiswal 

August 23, 2024

जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को प्रसन्न करने के लिए 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं। इन भोग में से एक पंजीरी है। पंजीरी बाल गोपाल को बहुत प्रिय है। आप भी जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल को पंजीरी का भोग जरूर लगाएं। तो आईए जानते हैं पंजीरी बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

1 कप  साबूत धनिया 1/2 कप चीनी (पीसा हुआ) 20 काजू, पिस्ता और बादाम (बारीक कटे हुए) 1/2 कप मखाना 1/4 कप नारियल (पतले स्लाइसेस में कटे हुए) 1/2 कप देसी घी

स्टेप 1

सबसे पहले एक पैन में 3 टेबल स्पून घी डालकर अच्छी तरह से गर्म कर लें। फिर इसमें धनिया डालकर सुनहरा भूरा होने और खुशबू आने तक भून लें।

स्टेप 2

इसके बाद धनिया को एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें। दोबारा इसी पैन में बचे हुए घी को डालकर फिर से गर्म करे और उसमें मखाने डालकर क्रिस्पी होने तक भून लें।

स्टेप 3

जब धनिया ठंडा हो जाए तो उसे एक मिक्सर जार में दरदरा पीस लें। फिर एक बड़े कटोरे में सारी सामग्री को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 4

अब आपका पंजीरी बनकर तैयार है। इसे जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को भोग लगाएं। इससे भगवान आपसे प्रसन्न होंगे और आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे।