New Year Party के लिए बनाना चाहते हैं कुछ स्पेशल तो बनाएं ये 5 क्रिस्पी और चटपटे स्नैक्स

By Roshni Jaiswal 

December 30, 2024

सभी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी का प्लान जोरों शोरों से बना रहे हैं। अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी कर रहे हैं और न्यू ईयर पार्टी के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप ये 5 तरह के क्रिस्पी और चटपटे स्नैक्स बना सकते हैं। ये क्रिस्पी और चटपटे स्नैक्स मेहमानों को बहुत पसंद आएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन 5 तरह के क्रिस्पी और चटपटे स्नैक्स के बारे में

चीज बॉल्स

न्यू ईयर पार्टी के स्नैक्स में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप चीज बॉल्स बना सकते हैं और इसके चीजी और चटपटे स्वाद से न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

मशरूम टिक्का

पनीर टिक्का, चिकन टिक्का की जगह आप मशरूम टिक्का के साथ न्यू ईयर पार्टी को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

कार्न कटलेट

इस न्यू ईयर पार्टी के स्नैक्स में आप कार्न कटलेट बना सकते हैं। सभी मेहमानों को कार्न कटलेट बहुत पसंद आएंगे और इसे सभी बड़ी चाव से कहेंगे।

हरा भरा कबाब

न्यू ईयर पार्टी के स्नैक्स में आप कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप मटर से हरा भरा कबाब बना सकते हैं। चटपटा हरा भरा कबाब सभी को बहुत पसंद आएंगे।

पापड़ी चाट

इस न्यू ईयर पार्टी के लिए आप पापड़ी चाट स्नैक्स में बना सकते हैं। क्रिस्पी और चटपटे पापड़ी चाट को खाकर सभी खुशी से झूम उठेंगे।