By Roshni Jaiswal
December 30, 2024
न्यू ईयर पार्टी के स्नैक्स में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप चीज बॉल्स बना सकते हैं और इसके चीजी और चटपटे स्वाद से न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
पनीर टिक्का, चिकन टिक्का की जगह आप मशरूम टिक्का के साथ न्यू ईयर पार्टी को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
इस न्यू ईयर पार्टी के स्नैक्स में आप कार्न कटलेट बना सकते हैं। सभी मेहमानों को कार्न कटलेट बहुत पसंद आएंगे और इसे सभी बड़ी चाव से कहेंगे।
न्यू ईयर पार्टी के स्नैक्स में आप कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप मटर से हरा भरा कबाब बना सकते हैं। चटपटा हरा भरा कबाब सभी को बहुत पसंद आएंगे।
इस न्यू ईयर पार्टी के लिए आप पापड़ी चाट स्नैक्स में बना सकते हैं। क्रिस्पी और चटपटे पापड़ी चाट को खाकर सभी खुशी से झूम उठेंगे।