अगर रोटियों को बनाना चाहते है नर्म तो अपनाएं ये तरीका।

By AYUSH RAJ

February 25,  2024

बहुत से लोग सोचते है कि उनकी रोटी बनाने के बाद नरम कैसे रहे ऐसे में आज हम आपको बताते है कुछ ऐसे तरीके जिससे आपका रोटी नरम रह सकता है आईए जानते है इसके बारे में

आटा गूंथते समय पानी कितना डालना है ध्यान रखें और आटा नरम सान लें।

अगर आटा गूथ लेते है तो इसको कुछ समय के लिए रख दें ताकि रोटी नरम बन सके।

रोटी को बेलने समय इसको आप पतला बेल ले ताकि अच्छे से पक सके

रोटी को अच्छे से सेक कर आप इसे गिला कपड़ा में बांधकर रख दे ताकि सही रह सके

रोटी में आप तेल या फिर घी लगा कर रख सकते है इससे रोटी नरम बनी रहती है।