Palak Paratha Recipe: कम समय में बनाना हैं नाश्ता, तो फटाफट बनाएं पालक पराठा

By Roshni Jaiswal 

January 10, 2025

अगर आप भी कम समय में नाश्ता बनाना चाहते हैं तो आप इस आसन से रेसिपी से फटाफट पालक का पराठा बनाकर नाश्ते में खा सकते हैं। जी हां, आप इस आसान रेसिपी से कम समय में ही पालक पराठा बना सकते हैं। ये पराठें खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत से भरपूर होते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पालक पराठा बनाने की आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

350ग्राम पालक (उबली हुई) 2 कप गेंहू का आटा 3 लहसुन की कलियां (कटा हुआ) 2 हरी मिर्च (टुकड़ों में कटी हुई) 1/2 इंच अदरक (कटा हुआ) जरूरत अनुसार तेल स्वादानुसार नमक

स्टेप 1

सबसे पहले उबली हुई पालक, लहसुन, हरी मिर्च और अदरक को एक मिक्सी जार में डालें। फिर इसे महीन पीसकर पेस्ट बना लें।

स्टेप 2

इसके एक बड़े कटोरे या बर्तन में आटा डालें। फिर आटे में स्वादानुसार नमक और 2 चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर आटे में पिसे हुए पालक डालकर अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 3

अब पालक के आटे में जरूरत अनुसार पानी डालकर गूंथ लें। फिर इसे एक प्लेट या सूती कपड़े से ढककर 10 मिनट के लिए अलग रख दें।

स्टेप 4

10 मिनट बाद गूंथें हुए पालक के आटे को एक बार और गूंथ लें। फिर इस आटे की लोइयां बना लें और इस लोइयां को गोल या तिकोना आकार में बेल लें।

स्टेप 5

अब मीडियम आंच गैस पर एक तवा या पैन गर्म करें। जब तवा से अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उस पर पराठा डालकर सेंके। फिर पराठा को दोनों तरफ से तेल लगाकर अच्छी तरह से सेंक लें।

स्टेप 6

अब आपका नाश्ते के लिए पालक का स्वादिष्ट पराठा बनकर तैयार है। इसे दही, अचार, चटनी या सॉस के सर्व करें।