Cheese Ball Recipe: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तो को पार्टी देना चाहते है तो घर पर बनाइए टेस्टी चीज़ बॉल

By Shivam Yadav

August 3, 2024

चीज़ बॉल एक बहुत टेस्टी रेसिपी है, जो बच्चे से लेकर बड़े हर किसी को पसंद आती है। ऐसे में आप फ्रेंडशिप गैट-टूगेदर के लिए इस रेसिपी को बना सकते हैं। आइए जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

चीज़              200 ग्राम (कद्दूकस) ब्रेड क्रंब्स         1 कप अंडा              1 मैदा               ½ कप दूध                ½ कप हरी मिर्च         2 (बारीक कटी) हरा धनिया      ½ कप (बारीक कटा) नमक             स्वादानुसार तेल              1 कप

स्टेप 1

एक कटोरी में चीज़, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक और काली मिर्च डालें। मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें और छोटे-छोटे बॉल्स बना लें।

स्टेप 2

इसके बाद एक कटोरी में कोटिंग के लिए मैदा और दूध मिलाकर घोल बना लें।

स्टेप 3

एक बाउल में ब्रेड क्रंब्स रखें, चीज़ बॉल्स को पहले मैदा के बैटर में डुबोएं, फिर ब्रेड क्रंब्स में कोट करें। तेल गरम करें और चीज़ बॉल्स को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।

स्टेप 4

इस तरह फटाफट बनने वाला चीज बॉल तैयार है इसे फेवरेट डीप के साथ गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं।