Amla Juice : बालों की समस्या को दूर करना है तो रोज पिए आंवला का जूस

By Shivam Yadav

November 9, 2024

आयुर्वेद में आंवले को बहुत महत्व दिया जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होते हैं और यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। महामारी अभी भी जारी है और ऐसे में आंवले को अपने आहार में शामिल करना और भी ज़रूरी हो जाता है।

सामग्री

1 कप                       आंवला आवश्यकतानुसार         पानी 1 टी स्पून                  नींबू का रस 1 टी स्पून                  शहद स्वादानुसार                नमक

स्टेप 1

सबसे पहले आंवले को छोटे टुकड़ों में काट लें।

स्टेप 2

एक ब्लेंडर में कटा हुआ आंवला, शहद, नमक, नींबू का रस और 1/4 कप पानी डालें।

स्टेप 3

इसके बाद आंवले का रस छान लें।शेष 3/4 कप पानी डालें और मिलाएँ।

स्टेप 4

आंवला जूस बनकर तैयार है। आप इसे ग्लास में डालकर सर्व कर सकते हैं