Imli Dhaniya Sharbat: गर्मियों में ठंडक का एहसास लेना हो तो पिएं इमली धनिया का शरबत

By Shivam Yadav

June 5, 2024

गर्मियों में शर्बत पीना तो सभी को पसंद होता है लेकिन अगर शर्बत में भी खट्टे मीठे स्वाद वाला इमली धनिया का शर्बत मिल जाए तो मजा ही आ जाए। आइए आज आपको घर पर इमली धनिया का शर्बत बनाने की विधि के बारे में बताते है

सामग्री

इमली का गूदा - 1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ता-     1 छोटा चम्मच भुना हुआ जीरा- 1  छोटा चम्मच लाल मिर्च-       1/2 छोटा चम्मच गुड़ -               1 छोटा चम्मच काला नमक - स्वादानुसार पानी - एक गिलास (परोसने के लिए)

स्टेप 1

इमली को लेकर, उसे पानी में भिगो दीजिए। इन्हें अच्छे से मिला लें। इमली के पानी को एक गिलास में छान लें।

स्टेप 2

गुड़ और काला नमक डालें। अब एक बार देख लें कि खट्टे मीठे स्वाद के बीच अच्छा संतुलन हो। इस मिश्रण को अलग रख दें।

स्टेप 3

एक चम्मच धनिये की पत्तियां लें और इसको सिल पर मोटा मोटा पीस कर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को पानी में डालें और मिलाएँ।

स्टेप 4

अब भुना हुआ मसाला और कुटी हुई बर्फ (यदि आप चाहें) को डालकर, अच्छी तरह मिलाएँ। आपका इमली धनिया का शर्बत बनकर तैयार हैं।