Methi Thepla : ऐसी सर्दी के मौसम में मेथी का मजा लेना है तो घर पर बनाएं गुजराती स्टाइल में बना मेथी थेपला

By Shivam Yadav

January 11, 2025

इस भयंकर सर्द में मौसम में मेथी खाना सभी को पसंद होती है। मेथी से सिर्फ सब्जी ही नही बल्कि थेपले भी बनाए जा सकते है, इसको आप आसानी से घर पर भी बना सकते है । आइए जानते है थेपले बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

गेहूं का आटा             2 कप मेथी (बारीक कटी)      ¾ कप हरा धनिया                3 टेबल स्पून दही।                       1 टेबल स्पून अदरक लहसुन पेस्ट    1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर       1 टी स्पून हल्दी पाउडर             ½ टी स्पून धनिया पाउडर           1 टी स्पून तेल                        5 टी स्पून नमक                      स्वादानुसार

स्टेप 1

एक बड़ी थाली में गेहूं का आटा, मेथी, हरा धनिया,दही ,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर,अदरक लहसुन पेस्ट, 1 टी स्पून तेल और नमक को डालकर अच्छे से मिला लें।

स्टेप 2

इसके बाद थोड़ा थोड़ा पानी डालकर अब आटे को गूंथ लें,और 10 मिनट तक ढक कर रख दें।

स्टेप 3

अब रोटी के आकार की लोई बना लीजिए और सूखे आटे में साथ लोई को बेल लीजिए।

स्टेप 4

अब तवे को गर्म करके उस पर हल्की आंच पर उसको पराठे की तरह सेंक लें। इस तरह थेपला बनकर तैयार है, आप इसे दही या चाय के साथ खा सकते है।