By Shivam Yadav
July 9, 2024
दही 1 कटोरी हरी मिर्च 2 चावल आटा 2 कटोरी नमक स्वादानुसार हींग 1 टी स्पून जीरा 1/4 टेबल स्पून हल्दी पाउडर ½ टी स्पून केले पत्ते 2
एक कटोरी में चावल का आटा, दही और थोड़ा पानी डालकर चिकना पेस्ट बना लें।
फिर इस बाउल में बाकी सारी सामग्री डालें, उसके बाद केले के पत्ते को एक तरफ से खोलकर अच्छी तरह चिकना कर लें।
इसमें अपना बैटर डालकर मध्यम से धीमी आंच पर तवे पर बेक कर लें।
सुनहरा भूरा होने के बाद , अपनी पंकी को प्लेट में रखें और आनंद लें सकते है।