Suji Gulab Jamun: खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाना चाहते है तो बनाएं सूजी से बना टेस्टी गुलाब जामुन

By Shivam Yadav

August 29, 2024

अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं, तो आपको यह इनोवेटिव रेसिप खूब पसंद आएगी। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह रेसिपी बहुत ही आसान और झटपट बनने वाली है। तो जान लीजिए इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

5 कप                        सूजी 3 टेबल स्पून                घी 1 टी स्पून                   इलाइची पाउडर 2 कप                       चीनी 2 कप                       तेल 2 कप                        दूध

स्टेप 1

एक पैन गरम करें, पानी के साथ चीनी डालें और इसके घुलने का इंतज़ार करें, फिर इसमें इलाइची पाउडर और दूध मिलाएं ताकि चीनी जमने न पाए। इस तरह चाशनी तैयार है।

स्टेप 2

अब एक और पैन गरम करें, घी डालें और सूजी को धीमी-मध्यम आंच पर भूनें, तब तक इंतजार करें जब तक कि यह सुगंधित न हो जाए और इसका रंग न बदल जाए।

स्टेप 3

अब, चीनी और उबला हुआ दूध (यह गर्म होना चाहिए) और इलायची पाउडर डालकर धीमी आंच पर तब तक चलाते रहें जब तक दूध सोख न जाए।

स्टेप 4

अब अपनी हथेली पर थोड़ा सा तेल/घी फैलाएं और आटे से गोले बनाना शुरू करें। एक पैन में तेल गर्म करके इन बॉल्स को डीप फ्राई करें, बॉल्स को ब्राउन और गोल्डन होने तक फ्राई करते रहें। इसके बाद तले हुए गुलाब जामुन को तैयार चाशनी में डालकर परोस सकते हैं।