Kesar Peda : डिनर के बाद कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो बनाइए सबका पसंदीदा केसर पेड़ा

By Shivam Yadav

December 3, 2024

पेड़ा तो हर किसी को पसंद होता है। अगर खास पेड़े की बात की जाए तो मथुरा के पेड़े और वो भी स्पेशली केसर पेड़े तो बहुत ही मशूहर हैं। आपको भी अगर पेड़े पसंद हैं तो आप इसे डिनर के बाद मीठे की तरह खा सकते हैं। जानिए इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

1 कप                   खोया 1/4 कप                चीनी 1/4 कप                दूध 10-12                 केसर धागे 1 टेबलस्पून           घी 1/4 टीस्पून            इलायची पाउडर 2 टेबलस्पून           मेवे

स्टेप 1

सबसे पहले, एक छोटे कटोरे में केसर के धागों को थोड़ा सा गर्म दूध में डालकर 10 मिनट के लिए भिगो दें। अब एक कढ़ाई में घी गरम करें और उसमें मावा डालकर मध्यम आंच पर उसे हल्का ब्राउन होने तक सेंकें।

स्टेप 2

जब मावा अच्छे से सिक जाए, तब उसमें दूध और चीनी डालें। दूध और चीनी को अच्छे से मावा में मिला लें और पकने दें, जब तक दूध पूरी तरह से सोख न जाए और मिश्रण गाढ़ा न हो जाए।

स्टेप 3

अब इसमें केसर का घोल और इलायची पाउडर डालें। अच्छे से मिला लें और मिश्रण को थोड़ी देर और पकने दें, जब तक वह घना न हो जाए और हाथ से अलग होने लगे।

स्टेप 4

जब मिश्रण तैयार हो जाए, तब उसे थोड़ा ठंडा होने दें। फिर हाथों में घी लगाकर छोटे-छोटे पेड़े बना लें। ऊपर से कटे हुए मेवों से सजाकर ठंडा होने के लिए रख दें।