By Shivam Yadav
July 22, 2024
कच्चा केला 8 हरी मिर्च 1 टेबल स्पून मिर्च पाउडर 1 टेबल स्पून हल्दी पाउडर ½ टी स्पून धनिया पाउडर ½ टी स्पून गरम मसाला ½ टी स्पून काली मिर्च 2 नींबू रस ½ टी स्पून सेंधा नमक स्वादानुसार हरा धनिया 1 टेबल स्पून
कच्चे केलों को प्रेशर कुकर में 2 सीटी लगाकर उबाल लें, इसे ठंडा होने दें उसके बाद इसका छिलका उतार लें और मैश करें।
एक बाउल में केले के साथ लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिला लें। मिश्रण को बराबर भाग में लेकर टिक्की बनाएं, इसको हथेली पर रख पतला कर लें।
इस पर कुट्टू का आटा लगाएं, उसके बाद उस पर तिल भी छिड़के, इसे दबाकर एक तरफ रख दें।
आटे में आलू और नमक मिलाकर थोड़ा सा पानी डालकर सख्त गूंथ लें। अब आटे को 10 से 12 टुकड़ों में तोड़ लें और लोईयां बना लें।