Rice Idli : नाश्ते में खाना चाहते है कुछ साउथ इंडियन डिश तो ट्राई करें चावल से बनी टेस्टी इडली

By Shivam Yadav

August 12, 2024

ब्रेकफास्ट डिश के नाम से प्रसिद्ध इडली  तो सभी की पसंदीदा होती है। हफ्ते में एक दिन यह आपके ब्रेकफास्ट लिस्ट में जरूर शामिल होती होगी। अब तक आप घर में सूजी की इडली बनाते आए होंगे, लेकिन टेस्ट बदलने के लिए घर में चावलों की इडली जरूर ट्राई करें, जानिए इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

चावल                 2 कप (उबला हुआ) उड़द दाल            1 कप नमक                  स्वादानुसार

स्टेप 1

सबसे पहले चावल और दाल को भिगोकर पांच से छह घंटे के लिए रख दें। इसके बाद दाल पीसकर बारीक पेस्ट बना लें और चावलों को हल्का पीस कर रेत के बराबर दरदरा कर लें। दोनों मिश्रण को मिलाकर उसमें नमक मिला लें।

स्टेप 2

इसके बाद मिश्रण में थोड़ा-सा पानी डालकर पेस्ट को पतला कर लें। घोल ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।

स्टेप 3

अब इस पेस्ट को ढककर कर किसी गर्म जगह पर पूरी रात के लिए छोड़ दें।

स्टेप 4

अंत में इडली के सांचों में मिश्रण को डालकर भाप दें, आपकी चावल से बनी इडली बनकर तैयार है आप इसे सांभर के साथ सर्व कर सकते हैं।