Sabudana Chips : शाम के नाश्ते में कुछ स्नैक्स खाना चाहते है तो बनाइए साबूदाना से बने चिप्स

By Shivam Yadav

July 23, 2024

साबूदाना खाने से शरीर में एनर्जी रहती है और ये पाचन में मदद करने के लिए एक प्रमुख घटक है, और जीरा और साबूदाना का कॉम्बिनेशन साबूदाना चिप्स को पैकेट चिप्स और प्रोसेस्ड फिंगर फूड की जगह एक बेहतर विकल्प बनाता है। आइए जान लेते इसको कैसे बना सकते है

सामग्री

साबूदाना            1 कप पानी                  2 कप नमक                 स्वादानुसार काली मिर्च          1 टी स्पून नींबू रस             1 टी स्पून फूड कलर          2 बूंद तेल                  2 कप

स्टेप 1

साबूदाना को रात भर पानी में भिगो दें। इसके बाद एक पैन में पानी उबाल लें, भीगा हुआ साबूदाना डालकर इसमें नमक, काली मिर्च और नींबू का रस मिलाए।

स्टेप 2

इसे 15 मिनट तक पकने दें, एक बार जब साबूदाना फूल कर नरम हो जाए, तो इसे आंच से हटा दें। एक प्लास्टिक शीट फैलाएं, चम्मच से साबूदाने का मिश्रण डालें। यह इन्हें चिप्स के आकार में अलग अलग फैला दें।

स्टेप 3

इसे लगभग एक दिन के लिए धूप में सूखने दे। चिप्स बनकर तैयार हैं, इन्हें एयर टाइट डिब्बे में भरकर लगभग एक महीने तक रखा जा सकता है।

स्टेप 4

एक कढ़ाई में तेल गरम करें, इस तेल में चिप्स को डीप फ्राई करें। अब आप इसे सर्व कर सकते हैं।