Millet Dosa : हेल्दी और साउथ इंडियन खाने का मन हो तो बनाइए बच्चों का पसंदीदा बाजरे से बना डोसा

By Shivam Yadav

January 6, 2025

अगर घर के बच्चे डोसा खाने की जिद कर रहे है तो आप उनके लिए बना सकते है हेल्दी और टेस्टी बाजरे से बना डोसा। इसको बनाने के लिए बाजरा को बैटर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो जानिए इस प्रोटीन युक्त बाजरे डोसा को बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

1 कप                  बाजरा 1/2 कप               चावल 1/4 कप               उड़द दाल 1/4 कप               मूँग दाल 1/4 टी स्पून           हींग 1/2 टी स्पून          नमक

स्टेप 1

सबसे पहले बाजरा, चावल, उड़द दाल, और मूँग दाल को अच्छे से धोकर 6-8 घंटे या रातभर पानी में भिगोकर रखें।

स्टेप 2

अब भिगोई हुई सामग्री को पानी के साथ मिक्सी में डालकर मुलायम पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में एक छोटी चुटकी हींग भी डाल सकते हैं।

स्टेप 3

इसके बाद पेस्ट को एक बर्तन में निकालकर उसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर डोसा जैसा पतला घोल तैयार करें। स्वाद अनुसार नमक डालें।

स्टेप 4

एक नॉन-स्टिक तवा या तवा गरम करें और उस पर थोड़ा तेल लगाएं। तवा मध्यम आंच पर रखें। तवे पर एक कटोरी घोल डालकर, गोल आकार में फैला लें। फिर डोसे को क्रिस्पी होने तक पकाएं। आपका डोसा तैयार है, इसे सांबर और चटनी के साथ परोसें।