Makhana paag : कृष्ण जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाना है तो घर पर बनाएं मखाने से बना पाग

By Shivam Yadav

August 25, 2024

जन्माष्टमी पर बनने वाला यह प्रसाद काफी अनोखा है और इसे बिना किसी झंझट के बनाया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं मखाना पाग की। ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है। आप जन्माष्टमी पर कृष्ण जी का भोग लगा सकते है, आइए जानते हैं इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

मखाना                         40 ग्राम घी                              100 ग्राम नारियल                        50 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ) पाउडर चीनी                 200 ग्राम

स्टेप 1

सबसे पहले मखानों को चाकू की मदद से दो हिस्सों में काट लें और एक कटोरे में रख लें। फिर एक पैन को गर्म करके उसमें घी डालें और पिघलने दें।

स्टेप 2

अब, पैन में कटे हुए मखाने डालें और उन्हें तब तक भूनें जब तक कि उनका रंग हल्का भूरा न हो जाए। मखानों को एक बड़े प्याले में निकाल लीजिए और थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दीजिए।

स्टेप 3

एक पैन में पाउडर चीनी और पानी डालकर पाग के लिए चाशनी तैयार करें, इसे तब तक पकाएँ जब तक कि चीनी पूरी तरह पिघल न जाएँ।

स्टेप 4

इसके बाद चाशनी में  तले हुए मखानों को कद्दूकस किए हुए नारियल के साथ पैन में डालें और मिश्रण को अच्छी तरह से चलाएँ ताकि सभी मखाने समान रूप से उसमें मिल जाएँ।  ठंडा होने के बाद इसे एक प्लेट में निकाल लें और जमने दें। आपका मखाना पाग प्रसाद तैयार है।